अटल पेंशन योजना भारत सरकार के द्वारा 1 जून 2015 को शुरू की गई थी इस योजना के माध्यम से सरकार असंगठित क्षेत्र के अंतर्गत कार्य करने वाले नागरिकों को तथा मजदूरों को बुढ़ापे के समय में पेंशन की राशि प्रदान करती है। बुढ़ापे के समय में पेंशन की राशि नागरिकों के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण साबित होती है इसीलिए सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लेकर देश के अंतर्गत अभी भी अटल पेंशन योजना लागू की हुई है।
इस योजना के अनेक फायदे हैं। काफी लोग इस योजना से जुड़ चुके हैं और अभी भी जानकारी मालूम होने पर काफी लोग इस योजना से जुड़ रहे हैं ताकि इस योजना के तहत मिलने वाला लाभ लिया जा सके। ऐसे नागरिक जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है और असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले हैं तथा गरीब हैं वह सभी सबसे पहले इस योजना की जानकारी को अच्छे से समझे और फिर यदि आवेदन करना हो तो आवेदन की प्रक्रिया को अपनाकर आवेदन करें।
अटल पेंशन योजना 2025
अटल पेंशन योजना 18 वर्ष से 40 वर्ष की आयु के नागरिकों के लिए शुरू की जाने वाली योजना है और इस आयु के नागरिकों को ही इस योजना में शामिल किया जाता है महिला हो या पुरुष सभी इस योजना के लिए आवेदन करके इस योजना के चलते मिलने वाली पेंशन की राशि को प्राप्त कर सकते हैं। जो नागरिक इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं सभी ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरीके को अपनाकर आवेदन कर सकते हैं।
Atal Pension Scheme 2025 Overview
| विभाग का नाम | वित्तीय सेवा विभाग |
| योजना का नाम | अटल पेंशन योजना |
| योजना प्रारंभ तिथि | 9 मई, 2015 |
| जमाकर्ता की आयु | 18 से 40 वर्ष |
| लाभ | 60 वर्ष की आयु से मृत्यु |
| पेंशन राशि | ₹1,000 से लेकर ₹5,000 तक |
| आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
| Category | Sarkari Yojana |
| आधिकारिक वेबसाइट | https://www.npscra.nsdl.co.in |
अटल पेंशन योजना में कितनी मिलेगी राशि
अटल पेंशन योजना में नागरिकों को 1,000 रूपये से लेकर 5,000 रूपये तक की पेंशन प्रदान की जाती है। जिसमें नागरिकों को मिलने वाली पेंशन इस बात पर निर्भर करती है कि आखिर में उन्होंने किस उम्र में अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन किया था तथा मासिक भुगतान कितनी राशि का किया है। अटल पेंशन योजना में हर महीने 42 रुपए से लेकर 210 रुपए तक की राशि को जमा करके 60 वर्ष की आयु के बाद में पेंशन की राशि प्राप्त की जा सकती है।
अटल पेंशन योजना के फ़ायदे
- इस योजना को लेकर पेंशन के लिए केंद्र सरकार ने गारंटी दी हुई है। जिसके चलते इस योजना के लिए आवेदन करने वाले नागरिकों को पेंशन की राशि जरूर मिलती है।
- यदि किसी कारण की वजह से इस योजना से जुड़ने वाले नागरिक की मृत्यु हो जाए तो ऐसी स्थिति में जीवनसाथी या नॉमिनी को राशि प्रदान की जाती है।
- नजदीकी बैंक शाखा में जाकर अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया पुरी की जा सकती है।
- एक बार पेंशन की राशि मिलने के बाद में हर महीने ही पेंशन की राशि मिलेगी।
अटल पेंशन योजना के लिए पात्रता मापदंड
- भारतीय नागरिकता प्राप्त नागरिक इस योजना में शामिल हो सकते हैं।
- आयु 18 से 40 वर्ष के बीच में ही होनी चाहिए।
- नागरिक ने बचत खाता खुलवाया हुआ होना चाहिए।
- अटल पेंशन योजना के लिए सरकार ने जो नियम बनाए है सभी को मंजूर जरूर होने चाहिए।
अटल पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- आवेदन फॉर्म
- मोबाइल नंबर
अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- इस योजना के आवेदन के लिए नजदीकी बैंक शाखा में चले जाएं।
- अब बैंक अधिकारी से अटल पेंशन योजना को लेकर जानकारी समझे।
- फिर पात्रता को चेक करें और आवेदन फॉर्म को प्राप्त करके आवेदन फॉर्म में जानकारी को दर्ज करें।
- जरूरी दस्तावेज की फोटो कॉपी अटल पेंशन योजना के आवेदन फॉर्म के साथ लगाए और फॉर्म को एक बार अच्छे से चेक करें।
- इसके बाद जरूरी स्थान पर हस्ताक्षर करके बैंक अधिकारी के पास फॉर्म को जमा कर देना है।
FAQs
क्या पोस्ट ऑफिस में अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है?
जी हां यदि पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खुलवाया हुआ है तो आवेदन किया जा सकता है।
प्रतिमाह 5,000 रूपये की पेंशन कैसे प्राप्त करें?
प्रतिमाह 5000 रूपये की पेंशन प्राप्त करने के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।
अटल पेंशन योजना में न्यूनतम पेंशन कितनी है?
इस योजना से न्यूनतम पेंशन नागरिक ₹1,000 की प्राप्त कर सकते हैं।







