Ayushman Card Beneficiary List: आयुष्मान कार्ड की नई लिस्ट जारी

On: October 27, 2025 8:33 AM
Ayushman Card Beneficiary List

देश के असंगठित तथा ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले ऐसे व्यक्ति जो आर्थिक वर्ग से कमजोर है उन सभी के लिए चिकित्सा क्षेत्र में सुविधा देते हुए सरकार के द्वारा आयुष्मान भारत योजना को लागू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं।

आयुष्मान भारत योजना के तहत जिन व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड तैयार हो जाते हैं उनके लिए देश की सरकारी और विशिष्ट निजी अस्पताल में लाखों रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान करवाई जाती है जो उनके लिए काफी कल्याणकारी है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का कार्य वर्ष 2018 से करवाया जा रहा है जिसके अंतर्गत अभी तक करोड़ों व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से तैयार करवाए गए हैं।

आयुष्मान कार्ड बेनिफिशियरी लिस्ट

पिछले वर्षों से लेकर अभी तक आयुष्मान भारत योजना देश में अपना निरंतर कार्य कर रही है जिसके अंतर्गत ऐसे व्यक्ति जो पात्र होने के बाद भी आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाए हैं उनके लिए 2025 में आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु आमंत्रित किया गया है।

2025 यानी इस वर्ष आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपना आवेदन करने वाले व्यक्तियों के लिए बहुत ही अच्छी खुशखबरी है क्योंकि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत संशोधित रूप से आयुष्मान कार्ड के आवेदन की नई बेनिफिशियरी लिस्ट को जारी कर दिया गया है।

आयुष्मान कार्ड के लिए जारी करवाई गई बेनिफिशियरी लिस्ट में सभी आवेदकों के नाम स्पष्ट तौर पर शामिल करवाए गए हैं जिनके आयुष्मान कार्ड के आवेदन स्वीकृत है तथा आयुष्मान कार्ड दिया जाने वाला है।

Ayushman Card List 2025 Overview

विभाग का नामराष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण
योजना का नामआयुष्मान भारत योजना
लेख का प्रकारबेनिफिशियरी लिस्ट
पात्रताआर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ग्रामीण/शहरी) दोनों के लिए
लाभ5 लाख रूपए तक का मुफ्त इलाज
आयु सीमाअधिकतम 70 वर्ष तक
अस्पताल में भर्ती होने से पहले का शुल्क3 दिनों तक कवर किया जाता है
अस्पताल में भर्ती होने के बाद का शुल्क15 दिनों तक कवर किया जाता है
लिस्ट का माध्यमऑनलाइन
CategorySarkari Yojana
आधिकारिक वेबसाइटhttps://beneficiary.nha.gov.in

आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता मापदंड

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड निम्न पात्रता मापदंडों के आधार पर तैयार करवाए जाते हैं:-

  • आवेदक व्यक्ति भारत का मूल नागरिक हो और मुख्य तौर पर असंगठित या ग्रामीण क्षेत्र में निवास करते हैं।
  • सामान्य तौर पर उनकी आयु 18 वर्ष या फिर उसके ऊपर की हो चुकी हो।
  • परिवार की आर्थिक स्थिति मध्यम वर्गीय या फिर निचले स्तर की होनी चाहिए।
  • उनके नाम पर किसी भी प्रकार के आधिकारिक संपत्ति या चार पहिया वाहन ना हो।
  • सरकार की तरफ से उनके लिए कोई वेतन या फिर सरकारी पेंशन न मिलती हो।

आयुष्मान कार्ड बेनिफिशियरी लिस्ट से सुविधाए

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आवेदकों की जो बेनिफिशियरी लिस्ट जारी करवाई जाती है उससे उनके लिए बहुत ही अच्छी सुविधा होती है क्योंकि लिस्ट के माध्यम से वह अपने आवेदन की स्थिति तथा आयुष्मान कार्ड की जानकारी को बहुत ही आसानी के साथ जान पाते हैं।

इसके अलावा आयुष्मान कार्ड की बेनिफिशियरी लिस्ट के अंतर्गत पूर्ण रूप से पात्र आवेदकों का ही चयन हो पाता है तथा जरूरमंद लोगों के लिए ही आयुष्मान कार्ड की सुविधा पहुंच पाती है।

आयुष्मान कार्ड दस्तावेज के फायदे

आयुष्मान कार्ड के फायदे निम्न प्रकार से है:-

  • आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत लोगों के लिए 5 लाख रुपए तक का वित्तीय कवरेज दिया जाता है।
  • इस सहायता के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति बिना किसी आर्थिक चिताओं के अपना इलाज आसानी से करवा सकते हैं।
  • आयुष्मान कार्ड के जरिए अब सभी लोगों के लिए स्वस्थ जीवन मिल पा रहा है।
  • चिकित्सा सुविधा के साथ अन्य विभिन्न प्रकार के लाभदायक भत्ते भी प्रदान किए जाते हैं।

आयुष्मान कार्ड की बेनिफिशियरी लिस्ट कैसे चेक करें?

इसके अलावा ऑनलाइन बेनिफिशियरी लिस्ट को आयुष्मान भारत योजना की ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया जाता है जिसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसानी के साथ निम्न निर्देशों के आधार पर लिस्ट चेक कर सकते हैं:-

  • ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज में जारी करवाई गई नई लिस्ट की लिंक को खोजें।
  • लिंक मिल जाती है तो उसे क्लिक करते हुए अगली ऑनलाइन विंडो पर जाएं।
  • यहां से अपनी संबंध जानकारी को स्टेप बाय स्टेप सेलेक्ट कर लेना होगा।
  • इसके बाद ध्यानपूर्वक कैप्चा कोड को भरे और सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार से ऑनलाइन लिस्ट खुल जाएगी जहां से आवेदक अपना नाम चेक कर सकते हैं।

FAQs

लिस्ट में नाम है तो आयुष्मान कार्ड कब मिलेगा?

लिस्ट में नाम है तो अधिकतम एक सप्ताह के अंतर्गत ही आयुष्मान कार्ड को स्थाई पत्ते पर डिलीवर कर दिया जाएगा।

आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें?

आयुष्मान कार्ड आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है।

आयुष्मान कार्ड का उद्देश्य क्या है?

आयुष्मान कार्ड का उद्देश्य गरीब और आर्थिक वर्ग से कमजोर लोगों के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधा देना और उन्हें स्वस्थ जीवन यापन हेतु प्रोत्साहित करना है।

Leave a Comment