Birth Certificate Apply Online: जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन शुरू

On: October 27, 2025 6:03 AM
Birth Certificate Apply Online

अगर आपके परिवार में भी ऐसा कोई बच्चा है जिसका जन्म प्रमाण पत्र जन्म के 21 दिन के बाद भी तैयार नहीं हो पाया है तो आपके लिए अब परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इस समस्या का समाधान अब बहुत ही बेहतर रूप से हो चुका है।

बताते चलें कि अब जन्म प्रमाण पत्र तैयार करवाने के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया के साथ ऑनलाइन प्रक्रिया को भी सक्रिय कर दिया गया है जिसके अंतर्गत अभिभावक का जन्म के कितने भी समय के बाद बहुत ही आसानी के साथ जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दे सकते हैं।

जन्म प्रमाण पत्र के ऑनलाइन आवेदन के तहत घर बैठे बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र तैयार किया जा सकता है। अगर आप भी अपने बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया से पूर्ण रूप से परिचित हो जाना आवश्यक होगा।

बर्थ सर्टिफिकेट अप्लाई ऑनलाइन

जन्म प्रमाण पत्र की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए आधिकारिक वेबसाइट भी लॉन्च है जहां पर ऑनलाइन आवेदन के लिए विशेष निर्देशो को भी उपलब्ध करवाया गया है। ऑफलाइन आवेदन के मुताबिक ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत जन्म प्रमाण पत्र तैयार करवाने में काफी सुविधा मिलने वाली है।

अभिभावकों के द्वारा अब अधिकांश तौर पर ऑनलाइन माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र के आवेदन का कार्य किया जा रहा है जो काफी ट्रेंड में है। आईए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र की ऑनलाइन प्रक्रिया की पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक आपके साथ साझा करते हैं।

Birth Certificate Online Apply 2025 Overview

विभाग का नाम नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग
लेख का नामबर्थ सर्टिफिकेट अप्लाई ऑनलाइन
दस्तावेज का नामजन्म प्रमाण पत्र
उपयोगिताशिक्षा, नौकरी, चिकित्सा आदि क्षेत्रों में सहायक
आवश्यक दस्तावेजमाता पिता के आधार कार्ड और मोबाइल नंबर आदि
राज्यभारत के सभी राज्यों के लिए
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
CategorySarkari Yojana
आधिकारिक वेबसाइटhttps://dc.crsorgi.gov.in/

जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज

जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है तो सबसे पहले अभिभावक और बच्चे के कुछ विशिष्ट दस्तावेज भी एकत्र कर लेने होंगे जो निम्न प्रकार से हैं:-

  • अभिभावक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बच्चों की अस्पताल रिचार्ज रिपोर्ट इत्यादि।

जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन शुल्क

ऑनलाइन माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र तैयार करवाने में बेसिक शुल्क भी देना होता है जो निम्न प्रकार से है:-

  • जन्म के एक माह बाद जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन होता है तो केवल₹10 ही लगते हैं।
  • इसके अलावा 50 से 6 महीने के उपरांत आवेदन करते हैं तो अधिकतम ₹30 तक का शुल्क देना पड़ सकता है।
  • 1 साल के बाद जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया जाता है तो 55 से ₹60 तक का शुल्क लगा सकता है।
  • जन्म प्रमाण पत्र के ऑनलाइन आवेदन के समय यह शुल्क नेट बैंकिंग या पेमेंट एप्लीकेशन के द्वारा भुगतान कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन में लगने वाला समय

आपकी जानकारी के लिए बता दें की जन्म प्रमाण पत्र के आवेदन के लिए सक्रिय की गई ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया काफी गतिशील है जिसके अंतर्गत आवेदन करने में काफी कम समय लगता है। बताते चलें कि अभिभावक बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र का ऑनलाइन आवेदन 10 से 15 मिनट में ही पूरा कर सकते हैं।

जन्म प्रमाण पत्र की विशेषताएं

जन्म प्रमाण पत्र की विशेषताएं निम्न प्रकार से है:-

  • जन्म प्रमाण पत्र बच्चों के लिए सबसे पहले और महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है।
  • जन्म प्रमाण पत्र में जन्म से संबंधित पूरी जानकारी स्पष्ट रूप से उपलब्ध करवाई जाती है।
  • एक बार जन्म प्रमाण पत्र बन जाने पर यह है आजीवनतक मान्य रहता है।
  • जन्म प्रमाण पत्र के अंतर्गत शुरुआती आंगनबाड़ी टीकाकरण से लेकर अन्य सभी प्रकार के सरकारी काम किए जाते हैं।
  • बच्चों के लिए स्कूली एडमिशन और भविष्य में अन्य दस्तावेजों की तरह ही जन्म प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती है।

आवेदन के एक सप्ताह बाद मिलेगा जन्म प्रमाण पत्र

जन्म प्रमाण पत्र की आवेदन प्रक्रिया तो गतिशील है ही साथ में आवेदन के बाद जन्म प्रमाण पत्र भी काफी शीघ्रता के साथ तैयार करवाया जाता है ताकि अभिभावकों के लिए लंबे समय का इंतजार ना करना पड़े। बता दे कि जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन हो जाने के बाद अधिकतम एक सप्ताह या फिर 10 दिनों के भीतर जन्म प्रमाण पत्र स्थाई पते पर डिलीवर कर दिया जाता है।

जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है तो आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचे।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर सबसे पहले तो साइन अप करना होगा।
  • साइन अप हो जाने के बाद फॉर्म तक पहुंचाने के लिए लोगों कंप्लीट करें।
  • अब ऑनलाइन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें पूरी जानकारी करनी होगी।
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर दें।
  • अब अगर अन्य जानकारी मांगी जाती है तो उसे पूरा करें और एक बार अच्छे से चेक कर ले।
  • अंत में कैप्चा कोड भरते हुए सबमिट कर देना होगा इस प्रकार से आवेदन हो जाएगा।

FAQs

जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनवाया तो क्या हुआ?

जन्म प्रमाण पत्र न बनने पर बच्चों के लिए किसी भी प्रकार का सरकारी कवरेज नहीं मिल पाएगा और भविष्य में भी उनके लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

जन्म प्रमाण पत्र खो गया है तो क्या करें?

अगर जन्म प्रमाण पत्र खो गया है या खराब हो चुका है तो बायोडाटा के आधार पर इसे फिर से ऑनलाइन निकलवा सकते हैं।

ऑफलाइन जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं?

ऑफलाइन जन्म प्रमाण पत्र अस्पताल से ही जन्म की 21 दिनों की अवधि के भीतर तैयार करवाना होता है।

Leave a Comment