ड्राइविंग लाइसेंस देश के उन सभी निवासियों के लिए बनवाना आवश्यक है जो किसी वाहन को सार्वजनिक सड़कों पर चलाना चाहते हैं। तो ऐसे में हम आपको बता दें कि ड्राइविंग लाइसेंस को बनवाए बिना आप कोई भी वाहन नहीं चला सकते।
तो आपको अब अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए सड़क परिवहन विभाग के दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है। इस प्रकार से हम आपको बता दें कि अब आप सरलता के साथ अपना आवेदन ऑनलाइन तरीके से दे सकते हैं। इस प्रक्रिया का इस्तेमाल करके यदि आप पंजीकरण करते हैं तो कुछ दिनों में आपका ड्राइविंग लाइसेंस बनकर तैयार हो जाएगा।
आज इस लेख में हम आपको बताएंगे ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई ऑनलाइन करने का पूरा तरीका। इस प्रकार से इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको यह समझ में आ जाएगा कि ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस हेतु कैसे आवेदन दिया जा सकता है। इस तरह से इसके लिए जरूरी पात्रता शर्तें, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के फायदे, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन की प्रक्रिया का पूरा विवरण हम बताएंगे।
ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई ऑनलाइन
अगर आपके पास कोई वाहन है और आप इसे चलाना चाहते हैं तो आप इसको यातायात के नियमों के मुताबिक ही सड़कों पर चला सकते हैं। तो इस तरह से आपको इसके लिए अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना होता है। यह लाइसेंस परिवहन विभाग की ओर से जारी किया जाता है।
हालांकि पहले लोगों को यह दस्तावेज बनवाने के लिए आरटीओ कार्यालय के निरंतर चक्कर लगाने पड़ते थे परंतु अब ऐसा नहीं है। दरअसल अब ऑनलाइन प्रक्रिया का इस्तेमाल करके आप ड्राइविंग लाइसेंस को सरलता के साथ बनवा सकते हैं।
इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आप बिना किसी कठिनाई के या समस्या के ड्राइविंग करें तो ऐसे में आपको जरूरी है कि अपना लर्निंग या स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना होगा। लर्निंग लाइसेंस की अवधि 6 माह तक की होती है और इसके बाद आपको ड्राइविंग टेस्ट देना पड़ता है जिसके बाद स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस बन जाता है।
Driving Licence Online Apply 2025 Overview
| विभाग का नाम | क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) |
| दस्तावेज का नाम | ड्राइविंग लाइसेंस |
| क्षेत्र | सम्पूर्ण भारत |
| आयु सीमा | न्यूनतम 16 वर्ष |
| लाइसेंस के प्रकार | लर्नर्स लाइसेंस, स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस |
| आवेदनकर्ता | महिला/पुरुष दोनों |
| आवेदन शुल्क | निःशुल्क |
| आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
| Category | Latest News |
| आधिकारिक वेबसाइट | https://www.parivahan.gov.in |
ड्राइविंग लाइसेंस को बनवाने के फायदे
अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवा लेते हैं तो इसके अंतर्गत आपको जो फायदे मिलते हैं इनके बारे में जानकारी कुछ इस तरह से है:-
- ड्राइविंग लाइसेंस के माध्यम से आप देश की सार्वजनिक सड़कों पर सुरक्षित तरीके से वाहन चला सकते हैं।
- यदि आप अपना बैंक में खाता आरंभ करवाना चाहते हैं या पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो तब आप ड्राइविंग लाइसेंस को दस्तावेज के तौर पर उपयोग कर सकते हैं।
- ड्राइविंग लाइसेंस के जरिए से कोई भी सरकारी या फिर गैर सरकारी दस्तावेज सरलता के साथ बनवाया जा सकता है।
- विदेश जाने के लिए अगर आपको कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज चाहिए तो आप ड्राइविंग लाइसेंस का उपयोग कर सकते हैं।
- ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के बाद यह बात सुनिश्चित होती है कि आपको यातायात के सारे नियमों का पता है।
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पात्रता मानदंड
यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो ऐसा आप सभी कर सकते हैं जब आप भारतीय परिवहन विभाग द्वारा बनाई गई पात्रता को पूरा करेंगे जो हमने नीचे बताई हैं-
- ड्राइविंग लाइसेंस को बनवाने हेतु वही व्यक्ति आवेदन दे सकते हैं जिनकी उम्र न्यूनतम 16 साल तक है।
- अगर व्यक्ति कार अथवा गियर वाले वाहन को चलाना चाहते हैं तो इनकी उम्र 18 वर्ष तक या इससे ज्यादा हो।
- स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस को बनवाने हेतु आपको पहले लर्निंग लाइसेंस बनवाना होगा।
- लर्निंग लाइसेंस को बनवाने के 6 महीने बाद आप अपने स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं।
- ड्राइविंग लाइसेंस को बनवाने हेतु जरूरी है कि व्यक्ति शारीरिक तौर पर स्वस्थ हो।
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवश्यक दस्तावेज
यदि आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन बनवाने के लिए आवेदन जमा करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए सारे दस्तावेज जमा करने होंगे-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- मतदाता पहचान पत्र
- लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस की फोटोकॉपी
- चिकित्सा प्रमाण पत्र
- ब्लड ग्रुप की जानकारी
- पासपोर्ट आकार तस्वीर
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आपको ऑनलाइन जो तरीका अपनाना होगा इस सबका विवरण नीचे कुछ इस प्रकार से दिया गया है-
- सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की वेबसाइट के होम पेज पर जाना है।
- अब यहां पर आपके सामने इस पृष्ठ पर ऑनलाइन सर्विसेज वाला विकल्प आएगा आपको इसको दबाना है।
- जैसे ही आप विकल्प को दबाएंगे वैसे ही आपके सामने एक दूसरा पेज खुलेगा जहां आपको अपना राज्य चुन लेना है।
- आगे आपको ड्राइविंग लाइसेंस का फॉर्म दिखाई देगा आपको इसे सही प्रकार से सारा भरना है।
- फिर इसके बाद आपको लागू किया आवेदन शुल्क जमा करना है और सबमिट वाला बटन क्लिक कर देना है।
- अगर आपको स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है तो ऐसे में आपको परिवहन विभाग के कार्यालय टेस्ट के लिए जाना होगा।
- टेस्ट पास करने के बाद आपको आरटीओ की तरफ से स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाएगा।
FAQs
ड्राइविंग लाइसेंस को घर से कैसे बनवाया जा सकता है?
इसके लिए आप अपने क्षेत्र के परिवहन विभाग जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन दे सकते है।
क्या बिना टेस्ट के स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस बन सकता है?
जी नहीं आपको इसके लिए ड्राइविंग टेस्ट देना जरूरी है।
ड्राइविंग लाइसेंस क्यों महत्वपूर्ण होता है?
इससे यह पता चलता है कि संबंधित व्यक्ति को सड़कों कार, स्कूटर, मोटरसाइकिल इत्यादि वाहनों को चलाना आता है।








