Krishi Yantra Subsidy Yojana: कृषि यंत्र खरीदने पर सरकार दे रही 50% सब्सिडी

On: October 15, 2025 10:21 AM
Krishi Yantra Subsidy Yojana

हमारे देश में सबसे ज्यादा खेती से संबंधित कार्य होते हैं क्योंकि भारत एक कृषि प्रधान देश है। इस तरह से खेती के काम को किसानों के द्वारा किया जाता है। लेकिन हमारे देश में ज्यादातर संख्या में किसान गरीब हैं और इसलिए इन सबके लिए कृषि यंत्र सब्सिडी योजना लाई गई है।

तो हम आपको यहां बता दें कि इस योजना के जरिए से किसानों को कृषि यंत्रों को खरीदने पर सब्सिडी का लाभ दिया जाता है। इसके साथ ही हम आपको यह भी बता दें कि सरकार किसानों को इसलिए प्रोत्साहित करती है ताकि किसानों को खेती करने के आधुनिक साधन उपलब्ध कराया जाएं।

आज के इस लेख में हम आपको यह जानकारी देंगे कि सरकार के द्वारा शुरू की गई कृषि यंत्र सब्सिडी योजना क्या है, इसका उद्देश्य, पात्रता शर्तें, दस्तावेज और आवेदन देने की ऑनलाइन पूरी प्रक्रिया क्या है। तो इस तरह से अगर आप कृषि यंत्र सब्सिडी योजना का फायदा लेने का सोच रहे हैं तो आपके लिए हमारा आज का आर्टिकल पढ़ना काफी फायदेमंद हो सकता है।

कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2025

सरकार चाहती है कि किसानों को खेती करने के लिए आधुनिक और सरल तरीके उपलब्ध कराए जाएं। इसके लिए किसानों को मशीनी उपकरणों की आवश्यकता होती है। लेकिन हर किसान वित्तीय तौर पर इतना सक्षम नहीं होता कि वह कृषि यंत्रों को खरीद सके।

तो इस समस्या को हमारी सरकार ने खत्म करने के लिए कृषि यंत्र सब्सिडी को शुरू किया है। ऐसे में हम आपको बता दें कि किसानों को सब्सिडी का लाभ इनकी वित्तीय स्थिति के अनुसार और श्रेणी के मुताबिक सरकार सब्सिडी प्रदान करती है।

इस प्रकार से आरक्षित वर्गों के किसानों को और गरीब किसानों को 50% से 60% तक की कृषि यंत्र सब्सिडी मिलती है। लेकिन जो किसान सामान्य वर्ग से संबंध रखते हैं तो इन सबको 40% से 50% तक सब्सिडी का फायदा सरकार से प्राप्त होता है।

Krishi Yantra Subsidy 2025 Overview

विभाग का नामकृषि एवं किसान कल्याण विभाग
योजना का नामकृषि यंत्र सब्सिडी योजना
उद्देश्यकिसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों से जोड़ना
पात्रतासभी भारतीय किसान भाई
सब्सिडी राशि50% से लेकर 60% तक
भुगतानसीधे बैंक खाते में
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
CategorySarkari Yojana
आधिकारिक वेबसाइटhttps://farmer.mpdage.org/

कृषि यंत्र सब्सिडी योजना का उद्देश्य

कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के माध्यम से केंद्र सरकार का उद्देश्य गरीब किसानों को आधुनिक कृषि के साधनों का इस्तेमाल करने के लिए जागरूक करना है। इस प्रकार से हम आपको बताते चलें कि कृषि यंत्रों का इस्तेमाल करने से यह लाभ होता है कि किसानों को खेती से जुड़े हुए काम करने में अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ती है।

इस तरह से किसान कम मेहनत में और कम समय में अपना खेती का काम सरलता से पूरा कर सकते हैं। तो इसके अलावा सरकार यह भी चाहती है कि किसान कृषि यंत्र का इस्तेमाल करके ज्यादा से ज्यादा फसल का उत्पादन करें।

कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के लिए पात्रता

देश के जिन किसानों को कृषि यंत्र सब्सिडी प्राप्त करनी है तो इसके लिए इन्हें आवेदन देने के लिए कुछ पात्रता को पूरा करना होता है जैसे:-

  • केवल भारत के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले किसान ही योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • आवेदक किसान के पास खेती करने योग्य अपनी खुद की भूमि होनी चाहिए। ‌
  • लगभग तीन सालों से किसान ने किसी बड़ी कृषि मशीन या फिर चार पहिएं वाले वाहन के लिए सब्सिडी का फायदा ना लिया हो।
  • किसान जिस राज्य से अपना आवेदन जमा कर रहा है वह वहां का स्थानीय निवासी होना चाहिए।

कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

भारत के जो किसान कृषि यंत्र सब्सिडी का फायदा लेना चाहते हैं तो इसके लिए इनको आवेदन के दौरान कुछ दस्तावेज उपलब्ध कराने पड़ते हैं जैसे:-

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन संख्या
  • जाति प्रमाण पत्र
  • किसान की जमीन के सारे दस्तावेज
  • बैंक खाता पासबुक विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • चालू मोबाइल नंबर आदि

कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के लिए आवेदन कैसे करे?

यदि आप छोटे या गरीब किसान हैं और आप कृषि यंत्र सब्सिडी का फायदा उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑनलाइन चरणों को दोहराना होगा:-

  • सबसे शुरुआत में आपको कृषि यंत्र सब्सिडी योजना की वेबसाइट के मुख्य पेज पर जाना है।
  • यहां पर आपको पंजीकरण वाला विकल्प दिखाई देगा आपको इसे दबाना है।
  • तुरंत ही अब यहां पंजीकरण फार्म आ जाएगा जिसमें आपको सारी आवश्यक जानकारी को दर्ज करना है।
  • आगे आपको कृषि यंत्र सब्सिडी से जुड़े हुए दस्तावेजों को ध्यान से अपलोड कर देना है।
  • अब आपको अपना आवेदन फार्म एक बार चेक करना है यदि कोई गलती नहीं है तो आपको सब्सिडी प्राप्त करने के लिए फॉर्म सबमिट कर देना है।
  • अंत में आपका भौतिक सत्यापन कृषि विभाग की तरफ से पूरा किया जाएगा और लाभार्थी बनाए जाने पर आपको सब्सिडी मिल जाएगी।

FAQs

कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के लिए कहा आवेदन करे?

इसके लिए आप अपने राज्य के कृषि विभाग की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।

मैं कृषि यंत्र सब्सिडी योजना का लाभ कैसे ले सकता हूँ?

अगर आप पात्र है तो योजना का लाभ ले सकते है।

कृषि यंत्र सब्सिडी योजना का उद्देश्य क्या है?

केंद्र सरकार का उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि के सभी जरूरी यंत्रों से जोड़ना है।

Leave a Comment