Maiya Samman Yojana 16th Installment: इस दिन आएगी मंईयां सम्मान योजना की 16वी क़िस्त

On: October 26, 2025 9:26 AM
Maiya Samman Yojana 16th Installment

झारखंड राज्य सरकार ने राज्य के अंतर्गत मंईयां सम्मान योजना लागू की हुई है और इस योजना के माध्यम से आवेदन करने वाली लाभार्थी महिलाओं तक क़िस्त की राशि पहुंचाई जा रही है जिसमें महिलाओं को 2500 रूपये की राशि मिलती है। यह योजना राज्य सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण और महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के उद्देश्य शुरू की है। इस योजना की 16वीं किस्त में हर बार की तरह महिलाओं को 2500 रूपये की राशि मिलेगी।

जो की सभी महिलाओं के लिए काफी ज्यादा लाभदायक साबित होगी। जिन भी महिलाओं ने इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी की हुई है और इस योजना का लाभ लिया जा रहा है वह सभी आज 16वीं किस्त की खबर जान ले इससे 16वीं किस्त कब तक मिलेगी तथा इससे जुड़े नवीनतम अपडेट क्या है और अन्य जानकारियां क्या है यह पूरी जानकारी मालूम हो जाएगी। संपूर्ण जानकारी के लिए विस्तृत रूप से ध्यानपूर्वक इस लेख को पढ़ें।

मंईयां सम्मान योजना 16वीं किस्त

मंईयां सम्मान योजना की लाभार्थी महिलाओं को हर किस्त का बेसब्री से इंतजार रहता है क्योंकि एक अच्छी राशि महिलाओं को इस योजना के माध्यम से हर किस्त में मिल रही है और सभी महिलाओं को एक समान ही क़िस्त की राशि प्रदान की जाती है। लेकिन ध्यान रहे इस योजना की किस्त प्राप्त करने के लिए इस योजना के लिए आवेदन जरूर किया हुआ होना चाहिए। वही इस योजना को लेकर जो जरूरी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए हुए हैं वह कार्य भी पूरे किए हुए होने चाहिए।

कुछ ऐसी महिलाएं भी मौजूद है जिन्हें अधूरे कार्य की वजह से कुछ किस्त नहीं मिल पाई है उन्हें एक साथ दो क़िस्त भी मिलेगी जिसकी वजह से उनके बैंक खाते में 2500 रूपये की जगह एक साथ 5000 रूपये की राशि प्राप्त होगी। वही जिनकी कोई भी किस्त नहीं रुकी है और हर किस्त मिली है उन्हें 2500 रूपये की राशि प्राप्त होगी। किस्त से जुड़ी जानकारी मीडिया रिपोर्ट के अंतर्गत आने लगी है जिसकी वजह से अब बहुत ही जल्द महिलाओं को क़िस्त की राशि मिलेगी।

Maiya Samman Yojana 16th Installment Date 2025 Overview

विभाग का नाममहिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग
योजना का नाममंईयां सम्मान योजना
लेख का नाममंईयां सम्मान योजना 16वीं किस्त
राज्यझारखंड
लाभहर महीने ₹2500 की वित्तीय सहायता
लाभार्थीझारखंड राज्य की पात्र महिलायें
क़िस्त की राशि₹2500
आगामी क़िस्त16वीं किस्त
क़िस्त का माध्यमसीधे बैंक खाते में (DBT)
CategorySarkari Yojana
आधिकारिक वेबसाइटhttps://mmmsy.jharkhand.gov.in/

मंईयां सम्मान योजना की 16वीं किस्त कब आएगी

अक्टूबर का महीना लगभग खत्म हो चुका है और अब अगला महीना नवंबर का है नवंबर के महीने को लेकर संभावना जताई जा रही है कि नवंबर के महीने में 17 नवंबर से 22 नवंबर 2025 के बीच में मंईयां सम्मान योजना की 16वीं किस्त की राशि जारी की जा सकती है। हालांकि इसे लेकर आधिकारिक रूप से महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा पहले सूचना भी जारी की जा सकती है क्योंकि अभी कोई निश्चित तारीख घोषित नहीं की गई है।

मंईयां सम्मान योजना की राशि हेतु जरूरी कार्य

ऐसी महिलाएं जिनके आवेदन राज्य सरकार के द्वारा होल्ड पर किए गए थे उन सभी के भौतिक सत्यापन को अनिवार्य किया हुआ है जिसकी वजह से ऐसी सभी महिलाएं भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया को पूरी करें वही जिनके बैंक खाते में डीबीटी चालू नहीं है वह सभी डीबीटी को जरूर चालू करवाए क्योंकि डीबीटी चालू होने पर ही बैंक खाते में राशि पहुंचेगी।

मंईयां सम्मान योजना के लिए पात्रता मापदंड

  • महिला केवल झारखंड राज्य की ही स्थाई निवासी होनी चाहिए।
  • महिला की आयु 18 से 50 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
  • आयकर को जमा करने वाली सभी महिलाएं इस योजना के लिए अपात्र मानी जाती है।
  • परिवार की कुल वार्षिक आय 2.5 लाख रूपये से कम की होनी चाहिए।
  • अत्यधिक संपत्ति नहीं होनी चाहिए घर में ट्रैक्टर को छोड़कर दूसरे चार पहिया वाहन मौजूद नहीं होने चाहिए।

मंईयां सम्मान योजना का लाभ

इस योजना में मिलने वाली राशि को लेकर महिलाओं को पूरी तरीके से छूट दी जाती है कि वह मिलने वाली राशि को कहीं पर भी उपयोग में ले सकती है जिसकी वजह से महिलाएं अपने दैनिक जीवन के खर्चों को पूरा करने के लिए तथा स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं में या जहां पर भी जरूरत पड़े वहां पर तुरंत मिलने वाली किस्त की राशि को उपयोग में ले सकती हैं। राज्य के सभी जिलों में महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है और काफी लंबे समय तक महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलने वाला है।

मंईयां सम्मान योजना 16वीं किस्त का स्टेटस कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले स्मार्टफोन में नेट बैंकिंग ऐप को ओपन करें।
  • अब जरूरी जानकारी लॉगिन के लिए पूछी जाएगी तो यह जानकारी दर्ज करें।
  • इसके बाद होम पेज पर दिखने वाले हिस्ट्री के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब पैसे क्रेडिट होने की हिस्ट्री देखने को मिलेगी जिसमें देख लेना है कि 2500 रूपये की राशि क्रेडिट हुई है या नहीं।
  • इसके बाद 16वीं क़िस्त की राशि का पता चल जाएगा।
  • वहीं महिलाएं बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर पर एसएमएस को भी देख सकती है इससे भी किस्त की राशि का पता चल जाता है।

FAQs

क्या मंईयां सम्मान योजना की 16वीं किस्त जारी हो गई है?

जी नहीं अभी मंईयां सम्मान योजना की 16वीं किस्त जारी नहीं की गई है।

मंईयां सम्मान योजना का लाभ कैसे मिलेगा?

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें इसके बाद में चयन होने पर इस योजना का लाभ मिलेगा।

मंईयां सम्मान योजना से कितना पैसा मिलता है?

इस योजना में महिलाओं को 2500 रूपये की राशि प्रदान की जाती है।

Leave a Comment