NSP Scholarship 2025: 75000 रुपए की स्कॉलरशिप के फॉर्म भरना शुरू

On: October 29, 2025 6:57 AM
NSP Scholarship

एनएसपी स्कॉलरशिप स्कीम को केंद्र सरकार के द्वारा संचालित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत देशभर के सभी राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग प्रकार की छात्रवृत्तियों का प्रबंध किया जाता है। बताते चलें कि एनएसपी स्कॉलरशिप के लिए आधिकारिक पोर्टल भी लॉन्च है।

पिछले वर्षों की तरह ही 2025 26 के शैक्षणिक क्षेत्र में सरकार के द्वारा स्कूल तथा कॉलेज में अध्ययन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करने हेतु आवेदन प्रक्रिया को सक्रिय करवाया गया है। आवेदन प्रक्रिया के चलते इस शैक्षिक सत्र में लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।

वर्तमान शिक्षण सत्र के लिए एनएसपी स्कॉलरशिप पोर्टल में अभी भी आवेदन स्वीकृत किया जा रहे हैं। ऐसे अभ्यर्थी जो एनएसपी स्कॉलरशिप का लाभ तो लेना चाहते हैं परंतु अभी तक अपना आवेदन जमा नहीं किया है तो ऐसे में उन सभी के लिए शीघ्रता के साथ यह प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए।

एनएसपी स्कॉलरशिप 2025

अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए बता दें कि स्कूल तथा कॉलेज के अभ्यर्थियों के लिए एनएसपी स्कॉलरशिप की आवेदन प्रक्रिया को अधिकार पोर्टल पर ही बिल्कुल ही फ्री में पूरा करवाया जाता है। अभ्यर्थियों के लिए यह स्कॉलरशिप विशेष पात्रता मापदंडों के आधार पर प्रदान की जाती है।

आईए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से अभ्यर्थियों के लिए एनएसपी स्कॉलरशिप के बारे में पूरी जानकारी स्पष्ट रूप से बताते हैं और साथ में ही ऑनलाइन माध्यम से स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की विधि भी उपलब्ध करवाएंगे जो अभ्यर्थियों के लिए काफी सहूलियत जनक होगी।

NSP Scholarship Apply Online 2025 Overview

विभाग का नामइलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
पोर्टल का नामनेशनल स्कालरशिप पोर्टल
योजना की शुरुआतवर्ष 2015
कक्षा9वी से लेकर ग्रेजुएशन तक
शैक्षिक सत्र2025-26
लाभ₹75000 तक की छात्रवृत्ति
उद्देश्यशैक्षिक क्षेत्र में प्रोत्साहन प्रदान करना
पेमेंट मोडऑनलाइन (DBT)
अंतिम तिथि30 अक्टूबर 2025
CategorySarkari Yojana
आधिकारिक वेबसाइटhttps://scholarships.gov.in

एनएसपी योजना का फायदा

ऐसे अभ्यर्थी जिनके लिए पात्रताओं के आधार पर एनएसपी स्कॉलरशिप का लाभ मिलता है उन सभी के लिए काफी कल्याणकारी फायदे होते हैं। छात्रवृत्ति राशि की मदद से अभ्यर्थी अपनी पढ़ाई के संबंध सभी प्रकार के खर्चों को आसानी से उठापाते हैं। इसके अलावा उनके लिए शैक्षिक क्षेत्र में विशेष प्रकार का प्रोत्साहन भी मिल पाता है। बताते चलें कि यह स्कॉलरशिप स्कीम देश में शैक्षिक स्तर को मजबूत करने में काफी साकार साबित हुई है।

एनएसपी स्कॉलरशिप के लिए पात्रता मापदंड

2025 26 में एनएसपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने जा रहे हैं अभ्यर्थियों के लिए निम्न प्रकार के पात्रता मापदंड का पालन करना अनिवार्य होगा:-

  • ऐसे अभ्यर्थी जो भारतीय मूल निवासी है और यहीं पर सरकारी स्कूल या कॉलेज में अध्ययन कर रहे हैं।
  • यह छात्रवृत्ति केवल कक्षा नवमी से ऊपर के अभ्यर्थियों के लिए ही प्रदान करवाई जाती है।
  • ऐसे अभ्यर्थी जो आर्थिक वर्ग से कमजोर है और परिवार की आय सीमित है उनके लिए छात्रवृत्ति उपलब्ध है।
  • अभ्यर्थी के अभिभावक किसी भी सरकारी नौकरी में संलग्न ना हो और ना ही वह आयकर दाता हो।

एनएसपी स्कॉलरशिप के तहत कितनी मिलेगी धनराशि

एनएसपी स्कॉलरशिप स्कीम में आवेदन करने जा रहा है अभ्यर्थियों के लिए कक्षाओं के हिसाब से अलग-अलग प्रकार की छात्रवृत्ति प्रदान करवाई जाएगी। बताते चलें की स्कॉलरशिप स्कीम के अंतर्गत अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम 75000 रूपये तक हर साल प्रदान करवाएं जाते हैं।

अभ्यर्थियों के लिए अपनी संतुष्टि हेतु अपनी कक्षा के अनुसार छात्रवृत्ति डिटेल को आधिकारिक पोर्टल से जान लेना चाहिए।

एनएसपी स्कॉलरशिप हेतु आवश्यक दस्तावेज

एसएसपी स्कॉलरशिप में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है :-

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • वर्तमान कक्षा की एडमिशन स्लिप इत्यादि।

एनएसपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की अंतिम तिथि

2025 26 के शैक्षणिक क्षेत्र में जो अभ्यर्थी एनएसपी स्कॉलरशिप में आवेदन करने जा रहे हैं उन सभी की जानकारी के लिए बता दें कि सरकारी निर्देश अनुसार स्कॉलरशिप में आवेदन की अंतिम तिथि को भी निर्धारित किया गया है जो की 30 अक्टूबर 2025 तक ही सीमित है। अभ्यर्थियों के लिए स्कॉलरशिप स्कीम में आवेदन करने हेतु अभी तीन दिनों तक का समय बाकी है।

एनएसपी स्कॉलरशिप स्कीम की विशेषताएं

एनएसपी स्कॉलरशिप स्कीम की विशेषताएं निम्न प्रकार से हैं:-

  • एसएसपी स्कॉलरशिप स्कीम में कई प्रकार की छात्रवृत्तियों को शामिल किया गया है।
  • पात्र विद्यार्थियों के लिए हर साल ही छात्रवृत्ति का लाभ प्रदान करवाया जाता है।
  • छात्रवृत्ति हेतु सरकार के द्वारा हर साल करोड़ों रुपए तक का खर्च किया जाता है।
  • जिन अभ्यर्थियों के आवेदन स्वीकृत होते हैं उन सभी के लिए छात्रवृत्ति खातों में ट्रांसफर की जाती है।

एनएसपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें?

  • एनएसपी स्कॉलरशिप में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर पहली बार विजिट करते हैं तो पंजीकरण करने की आवश्यकता होगी।
  • पंजीकरण पूरा हो जाता है तो इसके बाद अपनी महत्वपूर्ण जानकारी को सेलेक्ट करें।
  • अब स्कॉलरशिप का चयन करते हुए अप्लाई वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और फॉर्म तक पहुंचे।
  • निर्देशों के आधार पर फॉर्म में पूरी जानकारी भरनी होगी और अपने व्यक्ति के दस्तावेजों को भी अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद जानकारी की समीक्षा करते हुए सबमिट कर दें इस प्रकार से आवेदन कंप्लीट हो जाएगा।

FAQs

एनएसपी स्कॉलरशिप स्कीम कब शुरू हुई है?

एनएसपी स्कॉलरशिप स्कीम 2015 में शुरू करवाई गई है।

आवेदन के बाद एनएसपी स्कॉलरशिप का लाभ कब मिलेगा?

आवेदन के बाद एनएसपी स्कॉलरशिप का लाभ 2025 के अंतिम माह 2026 के शुरुआती महीनो में प्रदान किया जा सकता है।

एनएसपी स्कॉलरशिप फॉर्म स्टेटस कैसे देखें?

एनएसपी स्कॉलरशिप के फॉर्म की स्थिति चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं।

Leave a Comment