पीएम आवास योजना में शहरी निकायों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी विशेष रूप से कार्य किए गए है जिसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले ऐसे परिवार जिनके पास स्वयं का पक्का मकान नहीं है या फिर झोपड़ी में गुजर बसर कर रहे हैं उन सभी के लिए पक्के मकान बनाए जा रहे हैं।
अपनी कार्य गति के तौर पर पीएम आवास योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश तौर पर पक्के मकान निर्मित किए गए है। हालांकि ऐसे परिवार जो अभी भी योजना से वंछित है उनके लिए 2025 में भी पीएम आवास योजना में लाभ लेने का अवसर दिया जा रहा है।
वर्ष 2025 में केंद्र सरकार के द्वारा निर्णय जारी करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में पीएम आवास योजना के पात्र परिवारों के सर्वे का कार्य करवाया गया है। इस सर्वे के दौरान परिवारों के फॉर्म एकत्रित किए गए है तथा उनके लिए लाभ प्रदान करवाएं जाने की प्रयोजना तैयार की जा रही है।
पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे
पीएम आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे का कार्य ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों ही प्रकार से करवाया गया है। बताते चलें कि ऑफलाइन सर्वे का कार्य पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करके पूरा करवाया गया है।
इसके अलावा ऑनलाइन माध्यम से सर्वे के लिए आधिकारिक पोर्टल तथा आवास प्लस एप्लीकेशन को भी लॉन्च किया गया है जहां पर पात्र परिवार स्वयं भी अपने सर्वे फॉर्म सबमिट कर पाए हैं और आवास के लिए पात्र हो सके हैं।
Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin Survey 2025 Overview
| विभाग का नाम | ग्रामीण विकास मंत्रालय (MoRD) |
| योजना का नाम | पीएम आवास योजना |
| सर्वे की शुरुआत | 1 जनवरी 2025 |
| उद्देश्य | पक्के मकान के लिए सहायता |
| वित्तीय सहायता | 1,30,000/- रुपए |
| पात्रता | सभी गरीब नागरिक |
| आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
| Category | Sarkari Result |
| आधिकारिक वेबसाइट | https://rural.gov.in |
पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे के लिए पात्रता
पीएम आवास योजना के सर्वे के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के निम्न परिवार ही लाभ लेने के लिए पात्र है:-
- ये परिवार मूल रूप से ग्रामीण निवासी हो और यही का इनका निवास प्रमाण पत्र जारी हो।
- आवेदक के पास 5 एकड़ फिर उससे अधिक भूमि ना हो तथा उसकी आजीविका कृषि या मजदूरी पर ही निर्धारित हो।
- परिवार के मुखिया के नाम पर अभी तक आवास योजना का लाभ न मिला हो।
- परिवार के पास आय का कोई विशेष विकल्प या फिर परमानेंट रोजगार नहीं होना चाहिए।
- सर्वे के बाद उसका नाम आवास योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट में जारी किया गया हो।
पीएम आवास योजना सर्वे का शेड्यूल
सरकारी निर्णय अनुसार पीएम आवास योजना के ग्रामीण सर्वे का कार्य 2025 की शुरुआत यानी 10 जनवरी 2025 से ही करवाया जा रहा है। बताते चले कि पहले चरण में सर्वे के अंतिम तिथि को अंतिम मार्च तक सुनिश्चित किया गया था हालांकि पर्याप्त रूप से सर्वे कंप्लीट ना होने पर इस तिथि को बढ़ाया भी गया है।
10 जनवरी से लेकर अंतिम रूप से यह सर्वे 15 मई 2025 तक पूरे करवाए गए हैं जिसके अंतर्गत देश के लगभग सभी ग्रामीण क्षेत्र के वंचित परिवारों को आवास योजना से जोड़ा गया है अर्थात 5 महीनो तक आवास योजना के सर्वे की प्रक्रिया को सक्रिय किया गया था।
पीएम आवास योजना सर्वे के फायदे
पीएम आवास योजना के अंतर्गत करवाए गए सर्वे के फायदे निम्न प्रकार से हैं:-
- पीएम आवास योजना के सर्वे के अंतर्गत वंचित परिवारों के लिए आवास का लाभ प्रदान करवाई जाने हेतु शामिल किया गया है।
- पात्र परिवार घर बैठे ही आवास योजना के अंतर्गत दावेदार हो पाए हैं।
- सर्वे पूरे हो जाने के बाद अब उनके लिए जल्द से जल्द आवास का लाभ प्रदान करवाया जा सकेगा।
- लाभार्थी परिवार अब स्वयं के पक्के मकान में बिना किसी परेशानी के निवास कर सकेंगे।
- ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त रूप से आवास योजना पहुंच पाएगी और विकास सक्रिय हो सकेगा।
पीएम आवास योजना लिस्ट कैसे चेक करें?
ऑनलाइन आवास योजना की लिस्ट चेक करने की विधि निम्न प्रकार से है:-
- सबसे पहले पीएम आवास योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- यहां से मेनू में पहुंचे और awassoft ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- अब अगला ऑनलाइन पेज खुल जाएगा जहां पर बेनिफिशियरी सेक्शन में पहुंचे।
- यहां पर आपके लिए मिस रिपोर्ट का ऑप्शन मिलेगा उसे सेलेक्ट करना होगा।
- अब आगे बढ़ते हुए अपनी पूरी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप सेलेक्ट कर ले।
- जानकारी सेलेक्ट हो जाने के बाद कैप्चा कोड भरते हुए सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- इस प्रकार से पीएम आवास योजना की लिस्ट आपके सामने होगी।
FAQs
ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों के लिए आवास योजना में कितना पैसा मिलता है?
ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों के लिए आवास योजना में 120000 रुपए दिए जाते हैं इसके अलावा ₹30000 मजदूरी के तौर पर मिलते हैं।
ग्रामीण आवास योजना का पैसा कितनी किस्तों में मिलता है?
ग्रामीण आवास योजना का पैसा चार किस्तों में प्रदान किया जाता है तथा मजदूरी का पैसा मस्टर से प्राप्त होता है।
पीएम आवास योजना का लक्ष्य कब तक का है?
पीएम आवास योजना का लक्ष्य 2027 तक रखा गया है।








