PM Kaushal Vikas Yojana Registration: फ्री ट्रेनिंग के साथ मिल रहे 8000 रूपए

On: October 25, 2025 7:41 AM
PM Kaushal Vikas Yojana Registration

वर्ष 2015 से शुरू की गई पीएम कौशल विकास योजना देश के बेरोजगार शिक्षित युवाओं के लिए काफी कारगर साबित हो रही है। बताते चलें कि इस योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं के लिए उनकी स्किल के आधार पर सरकार के द्वारा विशिष्ट कौशल जनक प्रशिक्षण प्रदान करवाएं जाते हैं।

पीएम कौशल विकास योजना से जो युवा जुड़ना चाहते हैं उन सभी के लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होता है। युवाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार के द्वारा पीएम कौशल विकास योजना के रजिस्ट्रेशन संबंधी कार्य को ऑनलाइन आधिकारिक पोर्टल पर व्यवस्थित किया गया है।

यह योजना बेरोजगार पुरुष युवाओं के साथ शिक्षित महिलाओं के लिए भी रोजगार के संबंध में प्रशिक्षण देने हेतु कार्य करती है। योजना को आकर्षित बनाने के लिए तथा अधिक से अधिक युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कई प्रकार के महत्वपूर्ण पहलुओं को शामिल किया गया है।

पीएम कौशल विकास योजना रजिस्ट्रेशन

पीएम कौशल विकास योजना के अंतर्गत ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना काफी आसान है क्योंकि रजिस्ट्रेशन संबंधी पूरी प्रक्रिया को आधिकारिक वेबसाइट पर निर्देश अनुसार समझाया गया है। पिछले वर्षों की तरह ही इस वर्ष भी सरकार के द्वारा योजना के संदर्भ में जल्द ही आवेदन मांगे जा सकते हैं।

ऐसे युवा जो इस वर्ष पीएम कौशल विकास योजना में शामिल होने वाले हैं उन सभी के लिए सबसे पहले इस योजना की संबंध जानकारी से परिचित हो जाना अनिवार्य है ताकि आगे चलकर उनके लिए किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े।

PM Kaushal Vikas Yojana 2025 Overview

विभाग का नामकौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय
योजना का नामपीएम कौशल विकास योजना
योजना की शुरुआतवर्ष 2015
योग्यता10वी 12वी पास के लिए
आयु15 वर्ष से 45 वर्ष
उद्देश्ययुवाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर उनकी कार्य कुशलता को बढ़ाना
लाभनिशुल्क प्रशिक्षण के साथ मिलेंगे ₹8000 प्रतिमाह
लाभार्थीभारत के समस्त पात्र युवा
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
CategorySarkari Yojana
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.msde.gov.in/

पीएम कौशल विकास योजना के लिए पात्रताएं

पीएम कौशल विकास योजना के अंतर्गत युवाओं के लिए निम्न प्रकार के पात्रता मापदंड को लागू किया जाता है:-

  • भारतीय मूल निवासी शिक्षित उम्मीदवार ही इस योजना में शामिल हो सकते हैं।
  • उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता कक्षा दसवीं 12वीं या फिर ग्रेजुएशन तक होनी चाहिए।
  • अगर हम आयुसीमा की बात करें तो इसमें 18 वर्ष से लेकर अधिकतम 35 वर्ष तक के उम्मीदवार ही शामिल हो सकते हैं।
  • युवा के पास वर्तमान में कोई परमानेंट रोजगार या आय का विकल्प नहीं होना चाहिए।
  • उसके परिवार की आर्थिक स्थिति भी मध्यम वर्गीय या फिर कमजोर स्तर की हो।

पीएम कौशल विकास योजना के लिए दस्तावेज

पीएम कौशल विकास योजना में आवेदन करने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है:-

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • रोजगार पंजीयन
  • मोबाइल नंबर इत्यादि।

2025 में प्रशिक्षण रजिस्ट्रेशन डेट

सोशल मीडिया पर ऐसी अपडेट जारी करवाई जा रही है कि पिछले वर्षों की तरह ही 2025 में भी सरकारी निर्देशानुसार पीएम कौशल विकास योजना को सक्रिय किया जाने वाला है। अन्य अपडेट ओके चलते युवाओं के बीच है जाने की काफी इच्छा है कि इस बार प्रशिक्षण हेतु रजिस्ट्रेशन कब से शुरू किए जाएंगे।

बताते चलें कि इस संदर्भ में अभी तक किसी भी प्रकार की पुष्टिकृत जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि जैसे ही सरकार के द्वारा कोई लेटेस्ट न्यूज़ जारी की जाती है तो सबसे पहले हमारे द्वारा सूचना दे दी जाएगी।

पीएम कौशल विकास योजना के फायदे

  • पीएम कौशल विकास योजना के अंतर्गत सरकारी स्तर पर बिल्कुल ही फ्री में प्रशिक्षण मिल पाएंगे।
  • इन प्रशिक्षण के आधार पर युवा अपनी स्किल को और अधिक मजबूत कर सकेंगे।
  • युवाओं के बीच बेरोजगारी का स्तर कम हो सकेगा और वह स्वयं रोजगार के प्रति आकर्षित हो पाएंगे।
  • बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार तलाश करने में भी काफी मदद हो सकेगी।
  • प्रशिक्षण के दौरान आकर्षक भत्ता भी युवाओं के लिए प्रदान करवाया जाएगा।

पीएम कौशल विकास योजना प्रशिक्षण डिटेल

पीएम कौशल विकास योजना के अंतर्गत सरकारी तौर पर जो प्रशिक्षण प्रदान करवाएं जाते हैं वह काफी विशेष होते हैं। बताते चले कि यह प्रशिक्षण 40 से अधिक अलग-अलग कार्यों के लिए संदर्भित है अर्थात युवा अपनी रुचि अनुसार किसी भी प्रकार के कार्य को सेलेक्ट कर सकता है।

योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण की अवधि कोर्स के हिसाब से अलग-अलग होती है जो की न्यूनतम 3 महीने तथा अधिकतम 1 वर्ष तक से भी ऊपर हो सकती है। इन प्रशिक्षण की सबसे अच्छी बात तो यह है कि यह ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से व्यवस्थित है।

पीएम कौशल विकास योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें

पीएम कौशल विकास योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन निम्न प्रक्रिया के आधार पर पूरा कर सकते हैं:-

  • ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
  • यहां से होम पेज में पहुंचकर पंजीकरण वाला ऑप्शन सर्च करें और उसे क्लिक करें।
  • अपने व्यक्ति का जानकारी के आधार पर पंजीकरण पूरा करना होगा और इसके बाद अगले पेज में लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन हो जाने के पश्चात पीएम कौशल विकास योजना का फॉर्म भरने की आवश्यकता होगी।
  • फॉर्म भर जाता है तो उम्मीदवार के डाक्यूमेंट्स भी अपलोड करने होंगे।
  • इसके बाद सबमिट बटन की सहायता से फॉर्म को जमा कर दें अंततः आवेदन पूरा हो जाएगा।

FAQs

पीएम कौशल विकास योजना में कितना भत्ता मिलता है?

पीएम कौशल विकास योजना में प्रशिक्षण के दौरान ₹8000 प्रतिमाह भत्ता प्रदान किया जाता है।

पीएम कौशल विकास योजना के ऑनलाइन प्रशिक्षण कहां होते हैं?

पीएम कौशल विकास योजना के ऑनलाइन प्रशिक्षण अधिकारी वेबसाइट पर व्यवस्थित किए जाते हैं।

पीएम कौशल विकास योजना का उद्देश्य क्या है?

पीएम कौशल विकास योजना का उद्देश्य देश में बेरोजगारी के स्तर को कम करके युवाओं के बीच स्वरोजगार की भावना को जागृत करना और युवाओं को उत्तम मार्गदर्शन दिखाना है।

Leave a Comment