PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: मिल रही 300 यूनिट फ्री बिजली, ऐसे करें आवेदन

On: October 17, 2025 10:23 AM
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana

देश के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लोगों के लिए बिजली के क्षेत्र में राहत प्रदान करने के लिए पिछले वर्ष नई महत्वपूर्ण योजना को शुरू किया गया है जिसका नाम पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना है। बताते चले कि इस योजना को अन्य नामों से भी जाना जा रहा है।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत लोगों के लिए बिल्कुल ही सस्ते दामों में बिना महंगाई के प्रभाव के बिजली उपलब्ध करवाए जाने हेतु कार्य किए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत सरकारी अनुदान के आधार पर घरेलू उपयोग की बिजली हेतु सोलर पैनल लगवाए जा रहे हैं।

बताते चलें कि सरकारी निर्देशानुसार यह योजना देश के ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य तौर पर अपना कार्य कर रही है क्योंकि यहां पर बिजली की परेशानियां काफी हद तक देखने को मिली है। इस योजना के अंतर्गत परिवारों के लिए व्यक्तिगत रूप से सोलर पैनल का लाभ दिया जा रहा है।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अपने ही आप में काफी विशेष है क्योंकि तकनीकी युग के चलते इस योजना में सभी प्रकार की गतिविधियों को ध्यान में रखा गया है। कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना का लाभ लेने के लिए लागू किए गए आधिकारिक पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।

बताते चलें कि सरकार के द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को सफल बनाने के लिए तथा देश के जरूरतमंद परिवारों के लिए बिजली की सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु करोड़ों रुपए खर्च करवाए जा रहे हैं जो बिजली के क्षेत्र में काफी अच्छे बदलाव लाएगी।

PM Surya Ghar Yojana 2025 Overview

मंत्रालय का नामनवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
योजना का नामपीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना 2025
संचालकभारत सरकार
योजना की शुरुआत15 फरवरी 2024
पात्रतासभी भारतीय नागरिक
लक्ष्यप्रतिमाह 300 यूनिट बिजली फ्री
सब्सिडी78,000/- रुपए तक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
CategorySarkari Yojana
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmsuryaghar.gov.in

पीएम सूर्याघर मुफ्त बिजली योजना के लिए पात्रता मापदंड

पीएम सूर्याघर मुफ्त बिजली योजना में जो पात्रता मापदंड निर्धारित किए गए हैं वे निम्न प्रकार से हैं:-

  • भारत के किसी भी राज्य में निवास करने वाले मूल रूप से भारतीय परिवार ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • आवेदक परिवार की वार्षिक आय अधिकतम ₹6 लाख तक कि सीमित हो।
  • आवेदक के व्यक्ति के परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी का लाभ न लेता हो।
  • व्यावसायिक या फिर आयकर दाता वाले परिवारों के लिए लाभ नहीं मिल सकेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत मध्यम वर्गीय राशन कार्ड धारक परिवारों के लिए अधिक प्राथमिकता दी जा रही है।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सब्सिडी

जैसा कि हमने बताया है कि बिजली की सुविधा के लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत लोगों के लिए सोलर पैनल लगाए जाते हैं जो अलग-अलग प्रकार की क्षमता के होते हैं। बताते चले कि इस योजना के नियम अनुसार अधिकतम 3 किलो वाट तक की क्षमता का सोलर पैनल स्थापित करवाया जा सकता है।

इस योजना में लोगों के लिए सोलर पैनल लगवाने हेतु लगत के तौर पर आधी से अधिक सब्सिडी प्रदान करवाई जाती है जिसके चलते बहुत ही आसानी के साथ सोलर पैनल लग सकता है।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के फायदे

  • इस योजना के अंतर्गत बिल्कुल ही कम लागत में सौर ऊर्जा से चलने वाले सोलर पैनल लगा पाएंगे।
  • सोलर पैनल लग जाने के बाद बिना किसी हस्तक्षेप के निरंतर बिजली की सुविधा मिल पाएगी।
  • अब लोगों के लिए बिजली की बढ़ती कीमतों से परेशान होने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • सोलर पैनल के आधार पर 300 यूनिट तक की बिजली हर महीने फ्री भी दी जाएगी।
  • सोलर पैनल की सहायता से घरेलू उपयोगी बिजली के साथ किसान भाइयों के लिए भी सहायता हो सकेगी।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लक्ष्य

राष्ट्रीय स्तर पर चलाई जा रही पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लक्ष्य बहुत ही विशेष है। बताते चले कि इस योजना के तहत दो वर्षों के अंतर्गत देश के 10 लाख से अधिक परिवारों के लिए तक सोलर पैनल की की सुविधा प्रदान करवाई जाने वाली है।

योजना के अंतर्गत अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए बहुत ही गतिशीलता के साथ कार्य करवाया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द जरूरतमंद परिवार लाभार्थी हो सके और देश में सौर ऊर्जा का विकास भी अपनी गति के साथ विकसित हो पाए।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की आवेदन प्रक्रिया निम्न प्रकार से है:-

  • योजना में आवेदन करना है तो लॉन्च किए गए आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
  • आधिकारिक पोर्टल पर आ जाने के बाद सबसे पहले तो पंजीकरण करने की आवश्यकता होगी।
  • पंजीकरण कंप्लीट हो जाने के बाद लॉगिन करें और अप्लाई वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब आगे की प्रक्रिया के तौर पर अपनी कुछ बेसिक डिटेल को सेलेक्ट कर लेना होगा।
  • इसके बाद निर्देशों के आधार पर योजना का फॉर्म भरने की आवश्यकता होगी।
  • ऑनलाइन फॉर्म भर जाने के बाद डॉक्यूमेंट भी अपलोड करना जरूरी होंगे।
  • अब अगर अन्य जानकारी जरूरी है तो उसे पूरा करें और सबमिट कर दे।
  • इस प्रकार से आवेदन कंप्लीट हो जाएगा जिसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं।

FAQs

पीएम सूर्य घर योजना में 3 किलो वाट की सोलर पैनल पर सब्सिडी कितनी है?

3 किलोवाट के सोलर पैनल पर 78,000 रुपए तक की सब्सिडी मिलती है।

योजना में आवेदन के बाद सोलर पैनल कब लगाया जाएगा?

एक महीने या फिर लगभग इसी समय के बीच सोलर पैनल स्थापित करवाया जा सकता है।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना फॉर्म स्टेटस कहा से देखें?

फॉर्म स्टेटस आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ही चेक करना होगा।

Leave a Comment