PM Ujjwala Yojana Registration: पीएम उज्ज्वला योजना के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

On: October 15, 2025 10:26 AM
PM Ujjwala Yojana Registration

पीएम उज्ज्वला योजना रजिस्ट्रेशन को उन सब महिलाओं के लिए शुरू किया गया है जो भारत की निवासी हैं। दरअसल इस योजना के माध्यम से पंजीकरण करने वाली महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया जाता है।

लेकिन इस योजना के अंतर्गत केवल वहीं महिलाएं लाभ ले सकती हैं जो वित्तीय तौर पर कमजोर हैं। इस तरह से उन महिलाओं को पीएम उज्जवला योजना का लाभ मिलता है जो पारंपरिक ईंधन का प्रयोग करके रसोई में भोजन बनाती हैं।

आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि पीएम उज्ज्वला योजना पंजीकरण आप कैसे कर सकती हैं। इसके अलावा आपको हम यह भी जानकारी देंगे कि रजिस्ट्रेशन हेतु पात्रता मानदंड, आवश्यक दस्तावेज, योजना का उद्देश्य और पंजीकरण करने की ऑनलाइन पूरी प्रक्रिया क्या है।

पीएम उज्ज्वला योजना रजिस्ट्रेशन

हमारे देश में जो गरीब परिवारों की ग्रामीण महिलाएं हैं इन सबको आधुनिक ईंधन उपलब्ध कराने के लिए पीएम उज्ज्वला योजना को आरंभ किया गया है। इस तरह से हम आपको बता दें कि योजना के जरिए से सरकार के द्वारा फ्री में महिलाओं को एलपीजी गैस कनेक्शन मिलता है। ‌

हमारे देश में आज भी काफी बड़ी मात्रा में ऐसी महिलाएं रहती हैं जिनका संबंध गरीब परिवारों से है। ऐसे में इन ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के सामने पुराने ईंधन को इस्तेमाल करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं होता। परंतु इस तरीके से भोजन बनाने से इनका स्वास्थ्य काफी हद तक प्रभावित होता है।

तो भारत सरकार ने निर्धन परिवारों की इन महिलाओं की समस्या को देखते हुए पीएम उज्ज्वला योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को शुरू किया है। इस तरह से सरकार चाहती है कि देश की सभी महिलाओं का स्वास्थ्य बेहतर बना रहे और साथ में वातावरण भी सुरक्षित रहे। इस तरह से योजना के अंतर्गत महिलाओं को गैस कनेक्शन के साथ रेगुलेटर, एक भरा हुआ सिलेंडर, चूल्हा, गैस पाइप इत्यादि निशुल्क मिलता है।

PM Ujjwala Yojana Online Registration 2025 Overview

विभाग का नामपेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय
योजना का नामपीएम उज्ज्वला योजना
लेख का प्रकारनए रजिस्ट्रेशन शुरू
योजना की शुरुआत1 मई 2016
उद्देश्य गरीब महिलाओ को फ्री गैस कनेक्शन
आयु सीमा18 वर्ष से अधिक
अतिरिक्त लाभफ्री गैस कनेक्शन + सब्सिडी
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
CategorySarkari Yojana
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmuy.gov.in

पीएम उज्ज्वला योजना का उद्देश्य

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से भारत सरकार ने अपना यह उद्देश्य बनाया है कि गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को योजना का लाभ दिया जाए। इस प्रकार से हम आपको बता दें कि केवल वित्तीय तौर पर कमजोर महिलाओं को ही इस योजना के अंतर्गत आधुनिक ईंधन की सुविधा यानी गैस कनेक्शन दिया जाता है। तो हमारी सरकार का मुख्य रूप से यही मकसद है कि निर्धन महिलाओं को एलपीजी गैस दिया जाए जिससे कि वे बिना धुएं के अपनी रसोई में स्वच्छ तरीके से भोजन बना सकें।

पीएम उज्ज्वला योजना के लिए पात्रता

जिन महिलाओं को पीएम उज्ज्वला योजना के लिए अपना पंजीकरण पूरा करना है तो इन्हें निम्नलिखित पात्रता को पूरा करना जरूरी है:-

  • रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक है कि महिला भारत की स्थानीय नागरिक हो।
  • महिला की उम्र 18 वर्ष तक हो या फिर इससे ज्यादा हो।
  • जिन गरीब परिवारों की महिलाओं के पास एलपीजी गैस का कनेक्शन नहीं है इन सबको लाभ मिलेगा।
  • आवेदक महिला के पास बीपीएल राशन कार्ड हो।

पीएम उज्ज्वला योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

जिन महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत अपना पंजीकरण करना है तो इसके लिए इन्हें जिन दस्तावेजों की जरूरत होगी वे कुछ इस तरह से हैं-

  • आधार कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

पीएम उज्ज्वला योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए देश की जो भी महिलाएं अपना आवेदन देना चाहती हैं तो इन्हें निम्नलिखित प्रक्रिया को अपनाना पड़ेगा-

  • पंजीकरण करने हेतु सर्वप्रथम आपको पीएम उज्ज्वला योजना की वेबसाइट पर जाना है।
  • यहां पर अब आपको मुख्य पृष्ठ पर योजना का रजिस्ट्रेशन करने वाला लिंक मिलेगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने तीन गैस कंपनियों के नाम आएंगे इनमें से उसका चयन करना है जिसके जरिए से आपको गैस कनेक्शन लेना है।
  • इतना करते ही आपके सामने आपकी चुनी गई कंपनी की वेबसाइट खुल जाएगी।
  • यहां पर अब आपको पीएम उज्जवला योजना का फॉर्म पूरा भर लेना है।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरने के बाद फिर आपको मांगे गए सारे दस्तावेज अपलोड करने हैं।
  • अंत में आपको अपना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना पंजीकरण फॉर्म सबमिट कर देना है।

FAQs

पीएम उज्ज्वला योजना रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्या पात्रता है?

जिनकी उम्र 18 साल से ज्यादा है और जो गरीब परिवार से हैं।

मेरे पास बीपीएल कार्ड नहीं है तो क्या मैं मुफ्त गैस कनेक्शन ले सकती हूं?

जी नहीं आपके पास बीपीएल कार्ड जरूर होना चाहिए क्योंकि इसके बिना आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

पीएम उज्ज्वला योजना पंजीकरण करने के क्या फायदे होते हैं?

रजिस्ट्रेशन के बाद महिलाओं को रेगुलेटर, गैस चूल्हा, पाइप, भरा हुआ सिलेंडर इत्यादि लाभ मिलते हैं।

Leave a Comment