पीएम विश्वकर्मा योजना केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली एक खास योजना है। अलग-अलग क्षेत्र का पारंपरिक कार्य करने वाले नागरिकों के लिए सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है। इस योजना के माध्यम से सरकार नागरिकों को प्रशिक्षण प्रदान करती है बिना गारंटी वाला लोन प्रदान करती है साथ ही विभिन्न अलग-अलग प्रकार के फायदे पहुंच जाती है और इसी वजह से अनेक नागरिकों ने इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी की है।
जिनमें से अनेक नागरिकों को इस योजना का लाभ भी मिल चुका है और अभी भी अनेक नागरिकों को मिलेगा। केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत वर्ष 2023 के सितंबर महीने में की थी। जो भी नागरिक इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी करना चाहते हैं वह सभी ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों में से किसी भी तरीके के जरिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
पीएम विश्वकर्मा योजना 2025
पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत सरकार ने धोबी नाई मोची मूर्तिकार अस्त्र बनाने वाले नाव बनाने वाले पारंपरिक गुड़िया और खिलौने बनाने वाले लोहार राजमिस्त्री मालाकार चटाई झाड़ू बनाने वाले ताला बनाने वाले हथोड़ा बनाने वाले कुम्हार कारपेंटर सुनार दर्जी समेत आदि और भी अन्य प्रकार के कार्य करने वाले नागरिकों के लिए की है। यह सभी इस योजना के लिए पात्र है और पात्रता के अन्य नियमों की जानकारी को जानकर आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश बिहार समेत और भी अलग-अलग राज्यों से इस योजना के लिए काफी लोगों ने आवेदन की प्रक्रिया पूरी की है तथा इस योजना का लाभ उठाया है। सरकार ने इस योजना के लिए आधिकारिक पोर्टल भी जारी किया हुआ है नागरिक आधिकारिक पोर्टल से भी विस्तृत रूप से जानकारी को जान सकते हैं और अन्य नागरिकों की तरह ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana 2025 Overview
| मंत्रालय का नाम | सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय |
| योजना का नाम | पीएम विश्वकर्मा योजना 2025 |
| संचालक | केंद्र सरकार |
| उद्देश्य | कारीगरों और शिल्पकारों को सहायता प्रदान करना |
| लाभार्थी | कारीगर और शिल्पकार |
| अतिरिक्त लाभ | प्रशिक्षण + प्रमाण पत्र |
| प्रोत्साहन राशि | ₹15,000/- |
| न्यूनतम ऋण राशि | 1,00,000/- रूपये |
| अधिकतम ऋण राशि | 3,00,000/- रूपये |
| आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
| Category | Sarkari Yojana |
| आधिकारिक वेबसाइट | https://pmvishwakarma.gov.in/ |
पीएम विश्वकर्मा योजना की मुख्य बातें
- वर्तमान समय में सरकार ने यह योजना 5 वर्षों के लिए लागू की हुई है जिसके चलते नागरिकों को इस योजना का लाभ 2027-28 तक मिलेगा।
- पारंपरिक कार्य करने वाले नागरिक इस योजना से जुड़कर आगे बढ़ सकते हैं और अपने व्यवसाय में बढ़ोतरी कर सकते हैं।
- सरकार ने इस योजना को लेकर लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है की बड़ी संख्या में नागरिकों तक इस योजना का लाभ पहुंचाया जाएगा।
- महिलाओं और पुरुषों सभी को इस योजना में शामिल किया जा रहा है जिसकी वजह से सभी ही इस योजना में लाभ उठा सकते हैं।
पीएम विश्वकर्मा योजना के फ़ायदे
- इस योजना में नागरिकों को प्रशिक्षण तो मिलेगा ही साथ ही उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। जिसे सभी नागरिक जरूरत के अनुसार उपयोग में ले सकेंगे।
- इस योजना के लाभार्थी बिना गारंटी वाला लोन भी प्राप्त कर सकते हैं जो कि केवल पांच प्रतिशत तक की ब्याज दर पर प्रदान किया जाता है।
- 15000 रूपये तक की राशि का वाउचर भी दिया जाएगा जिसे उपयोग में लेकर नागरिक टूलकिट को खरीद सकेंगे।
- प्रशिक्षण 5 दिन से लेकर 15 दिन तक का मिलेगा जिसमें सामान्य जानकारी से लेकर बड़े लेवल तक की जानकारी दी जाएगी।
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए पात्रता
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिक भारतीय नागरिक होना चाहिए और आयु 18 वर्ष से ज्यादा जरूर होनी चाहिए वही जो पारंपरिक 18 क्षेत्र इस योजना को लेकर निर्धारित किए गए हैं नागरिक उन्हीं में से किसी क्षेत्र में कार्य करने वाला होना चाहिए। नागरिक की सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए क्योंकि सरकारी नौकरी वाले नागरिकों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत मिलने वाला लोन
इस योजना के लिए आवेदन करके चयनित होने वाले नागरिक 3,00,000 रूपये तक का लोन भी प्राप्त कर सकते हैं जिसमें सबसे पहले उन्हें 1,00,000 रूपये का लोन मिलेगा जिसे 18 महीनो में वापिस चुकाना होगा और यह लोन चुकाने पर 2,00,000 रूपये तक का लोन प्रदान किया जाएगा जोकि 30 महीनो तक के समय के लिए मिलेगा। तो इस लोन को इस समय के अनुसार ही चुकाना होगा।
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- इस योजना के आवेदन के लिए सरकार का प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का पोर्टल ओपन करें।
- पोर्टल से योजना की शुरू से लेकर अंतिम तक की पूरी जानकारी जाने और तीन लाइन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब लॉगिन के विकल्प के जरिए लॉगिन की जानकारी को दर्ज करते हुए लॉगिन की प्रक्रिया पूरी करें।
- फिर फॉर्म को भरना शुरू करें और फॉर्म में सामान्य जानकारी से लेकर पूछी गई प्रत्येक जानकारी दर्ज करें।
- इसके बाद अलग-अलग स्टेप्स आवेदन को लेकर आएंगे तो सभी स्टेप्स पूरे करें।
- इतना करके दस्तावेज की जानकारी भी दर्ज करनी है और फिर अच्छे से नियमों शर्तों की जानकारी को हासिल करें और फॉर्म सबमिट कर देना है।
- इस तरह पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन हो जाएगा।
FAQs
पीएम विश्वकर्मा योजना से लोन कैसे लें?
सबसे पहले इस योजना के लिए आवेदन करें और प्रशिक्षण को प्राप्त करें इसके बाद में लोन को लेकर अधिकारियों के द्वारा जानकारी बताई जाएगी और लोन प्रदान कर दिया जाएगा।
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए कौन पात्र है?
जो नागरिक इस योजना के लिए निर्धारित 18 क्षेत्रों के अंतर्गत से आते हैं वह सभी पात्र हैं।
पीएम विश्वकर्मा योजना की लास्ट डेट कब है?
सरकार ने इस योजना को लेकर लास्ट डेट की घोषणा नहीं की है








