देश में सार्वजनिक तौर पर एसबीआई यानी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया सबसे महत्वपूर्ण और प्रमुख वित्तीय शाखा है जिसके लिए देश में 75 वर्ष पूरे हो चुके हैं। एसबीआई बैंक शाखा के द्वारा अपने 75वे स्थापना दिवस के अवसर पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।
बैंक शाखा के द्वारा इस वर्ष को विशेष बनाने के लिए शैक्षिक क्षेत्र में बहुत ही अच्छी पहल की गई है जिसके अंतर्गत एसबीआई प्लेटटिनम जुबली आशा स्कॉलरशिप योजना 2025 को शुरू किया गया है।
एसबीआई आशा स्कॉलरशिप योजना 2025 के अंतर्गत देश के ऐसे अभ्यर्थी जो स्कूल या फिर कॉलेज में किसी भी डिग्री डिप्लोमा में अध्ययन कर रहे हैं तथा पढ़ाई हेतु पर्याप्त पूंजी उपलब्ध नहीं है तो ऐसे में उन सभी के लिए उनकी योग्यता के आधार पर विशेष प्रकार की वित्तीय सहायता प्रदान करवाई जानी है।
एसबीआई आशा स्कॉलरशिप योजना 2025
एसबीआई आशा स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत कक्षा 9वी या फिर उससे आगे की कक्षा में अध्ययन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए ही लाभ प्राप्त करने का अवसर दिया जा रहा है। बताते चलें कि इस स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया को भी ऑनलाइन माध्यम से शुरू किया गया है।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा एसबीआई आशा स्कॉलरशिप योजना का निर्णय लेते हुए सितंबर महीने से आवेदन शुरू किए गए हैं जिसके अंतिम तिथि को 15 नवंबर 2025 तक ही सीमित किया गया है। अभ्यर्थियों के लिए लाभ लेने हेतु अपनी पात्रता के आधार पर इस महत्वपूर्ण तिथि से पहले आवेदन करना आवश्यक होगा।
इस महत्वपूर्ण स्कॉलरशिप योजना में आवेदन करने जा रहे हैं तो इसके पहले बैंक शाखा के द्वारा निर्धारित किए गए नियम और निर्देशों के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए जो आज हम इस आर्टिकल में उपलब्ध करवाने वाले है।
SBI Asha Scholarship Yojana 2025 Overview
| विभाग का नाम | स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया |
| योजना का नाम | एसबीआई आशा स्कॉलरशिप योजना |
| शैक्षणिक सत्र | 2025-26 |
| योग्यता | पिछली कक्षाओं में 75% से ऊपर अंक |
| लाभ | 75000 रुपए तक की छात्रवृत्ति |
| लाभार्थी | 9वी से लेकर 12वी तक |
| आवेदन की अंतिम तिथि | 15 नवंबर 2025 |
| आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
| Category | Sarkari Yojana |
| आधिकारिक वेबसाइट | https://www.sbiashascholarship.co.in/ |
एसबीआई आशा स्कॉलरशिप योजना के लिए पात्रता
एसबीआई आशा स्कॉलरशिप योजना में पात्रता मापदंड करने निम्न प्रकार से हैं:-
- ऐसे स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी भारतीय नागरिकता के होने चाहिए।
- वह कक्षा नवमी या फिर से आगे की कक्षाओं में ही अध्ययन करता हो।
- अभ्यर्थी के पिछले कक्षाओं में अच्छे अंक होने भी जरूरी है जो 75% से ऊपर ही होने चाहिए।
- कक्षा नौवीं से 12वी तक के अभ्यर्थियों की पारिवारिक वार्षिक आय 3 लाख रुपए तक सीमित होनी चाहिए।
- इसके अलावा ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएशन वाले अभ्यर्थियों की वार्षिक आय ₹6 लाख तक की है।
एसबीआई आशा स्कॉलरशिप योजना में कितना मिलेगा लाभ
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा चलाई जाने वाली आशा स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत स्कूल या अभ्यर्थियों के लिए तथा कॉलेज और विदेश में अध्ययन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग प्रकार से छात्रवृत्ति का लाभ प्रदान करवाया जाएगा।
बताते चले कि जो विद्यार्थी कक्षा नौवीं की कक्षा 12वीं तक स्कूलों में अध्ययन कर रहे हैं उन सभी के लिए ₹15000 तक की आर्थिक सहायता मिलेगी। इसके अलावा ग्रेजुएशन तथा पोस्ट ग्रेजुएशन वाले विद्यार्थियों के लिए 75000 रुपए तक का लाभ सुनिश्चित किया गया है। ऐसे अभ्यर्थी IIT, IIM, IISc जैसे संस्थानों में प्रदेश में अध्ययन कर रहे हैं उनके लिए 20 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जा सकती है।
एसबीआई आशा स्कॉलरशिप योजना की विशेषताएं
एसबीआई आशा स्कॉलरशिप योजना की विशेषताएं निम्न प्रकार से हैं:-
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के निर्देशानुसार योजना को देश के सभी केंद्र शासित प्रदेशों में लागू किया गया है।
- एसबीआई के द्वारा स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत में 23000 से अधिक अभ्यर्थियों के लिए लाभ दिया जाने वाला है।
- अभ्यर्थियों के लिए लाभार्थी करने हेतु 90 करोड रुपए तक का बजट तैयार किया जाएगा।
- अभ्यर्थी के लिए एसबीआई का खाता होना अनिवार्य नहीं है बल्कि स्कॉलरशिप की राशि किसी भी वैद्य खाते में ट्रांसफर की जा सकती है।
- यह स्कॉलरशिप ग्रामीण तथा शहरी दोनों क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए समान रूप से प्रदान की जा रही है।
एसबीआई आशा स्कॉलरशिप योजना हेतु चयन प्रक्रिया
एसबीआई प्लेटटिनम जुबली आशा स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत जो भी अभ्यर्थी वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए आवेदन करते हैं उन सभी का चयन भी विशेष प्रक्रिया के आधार पर करवाया जाएगा। जो अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया के तौर पर सिलेक्ट होते हैं केवल उनके लिए ही स्कॉलरशिप का लाभ मिल सकेगा।
चयन प्रक्रिया के पहले चरण में उम्मीदवारों के अंक आर्थिक स्थिति और पृष्ठभूमि का मूल्यांकन किया जाएगा। इसके बाद दस्तावेजों का सत्यापन और आवश्यकता अनुसार टेलिफोन इंटरव्यू भी सुनिश्चित हो सकता है। जो अभ्यर्थी चयनित किए जाते हैं उनकी मेरिट एसबीआई की वेबसाइट पर जारी होगी।
एसबीआई आशा स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें?
एसबीआई आशा स्कॉलरशिप योजना में निम्न चरणों के मुताबिक अप्लाई किया जा सकता है:-
- आवेदन के लिए सबसे पहले एसबीआई के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट पर स्कॉलरशिप योजना की लिंक को सर्च करें।
- इसके बाद पंजीकरण करते हुए आगे बढ़ना होगा और फॉर्म तक जाना होगा।
- व्यक्तिगत जानकारी के आधार पर फॉर्म भरे और अभ्यर्थी के डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- इसके बाद अन्य गतिविधि पूरी करते हुए सबमिट कर दें अंततः आवेदन हो जाएगा।
FAQs
एसबीआई आशा स्कॉलरशिप योजना का उद्देश्य क्या है?
एसबीआई आशा स्कॉलरशिप योजना का उद्देश्य अभ्यर्थियों के लिए वित्तीय मदद प्रदान करके उन्हें सशक्त और शिक्षित बनाने हेतु प्रोत्साहित करना है।
एसबीआई आशा स्कॉलरशिप योजना की खास बात क्या है?
एसबीआई आशा स्कॉलरशिप योजना की सबसे खास बात यह है कि यह छात्रवृत्ति अभ्यर्थी के पूरे कोर्स की अवधि तक दी जाएगी।
आवेदन के बाद एसबीआई आशा स्कॉलरशिप कब तक मिलेगी?
आवेदन के बाद एसबीआई आशा स्कॉलरशिप योजना 2025 के अंत तक या फिर 2026 की शुरुआती महीनो में दी जा सकती है।








