केंद्र सरकार के द्वारा देश के सभी राज्यों के लिए चलाई जा रही एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप के अंतर्गत 2025 26 के शैक्षणिक सत्र हेतु आवेदन किए जा रहे हैं। बताते चलें की स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक पोर्टल पर सक्रिय है।
ऐसे अभ्यर्थी जो ऐसी किसी भी आरक्षित श्रेणी के अंतर्गत आते हैं तथा स्कूल या फिर कॉलेज किसी भी सरकारी संस्थान में अध्ययन कर रहे हैं उन सभी के लिए इसे विशेष स्कॉलरशिप स्कीम का फायदा जरूर उठाना चाहिए तथा इसके अंतर्गत आवेदन कर देना चाहिए।
बताते चलें कि सरकारी निर्देश अनुसार एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप के ऑनलाइन आवेदन सीमित समय के लिए ही चालू हुए हैं। स्कॉलरशिप आवेदन के लिए निर्धारित की गई अंतिम तिथि के बाद आवेदन बंद कर दिए जाएंगे इसके बाद कोई भी अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकेंगे।
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप 2025
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप के अंतर्गत सरकार के द्वारा अभ्यर्थियों के लिए उनकी पात्रताओ के आधार पर शैक्षिक संबंधी खर्चों को उठाने के लिए आकर्षक प्रोत्साहन वित्तीय राशि प्रदान करवाई जाती है जो की अधिकतम 48000 रुपए तक की होती है।
ऐसे अभ्यर्थी जो पहली बार एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप स्कीम में आवेदन करने जा रहे हैं उन सभी के लिए सर्वप्रथम स्कीम से संबंधित नियम निर्देशों की जानकारी और साथ में ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी विधि को अनिवार्य रूप से जान लेना चाहिए जो आज हम इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।
SC ST OBC Scholarship Online Apply 2025 Overview
| मंत्रालय का नाम | सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय |
| लेख का नाम | एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप |
| लेख का प्रकार | छात्रवृत्ति |
| उद्देश्य | उच्च शिक्षा को बढ़ावा देना |
| शिक्षा योग्यता | 9वी पास |
| स्कॉलरशिप राशि | ₹48000/- |
| आवेदन की अंतिम तिथि | 31 अक्टूबर 2025 |
| आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
| Category | Sarkari Yojana |
| आधिकारिक वेबसाइट | https://scstwelfare.delhi.gov.in |
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप के लिए पात्रता
सरकार के द्वारा एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप स्कीम को संतुलित बनाए रखने के लिए कुछ पात्रता संबंधी नियम भी लागू किए गए हैं जिसकी डिटेल निम्न प्रकार से है-
- देश के मूल निवासी अभ्यर्थी जो सरकारी संस्थानों में अध्ययन कर रहे हैं वह स्कॉलरशिप स्कीम में आवेदन कर सकते हैं।
- इस स्कॉलरशिप स्कीम का लाभ कक्षा नवमी से ऊपर के अभ्यर्थियों के लिए ही दिया जाता है।
- अभ्यर्थी के अभिभावक किसी भी सरकारी नौकरी में कार्यरत ना हो और ना ही अधिक संपत्ति हो।
- पिछली कक्षाओं के अंतर्गत अभ्यर्थियों का प्रदर्शन भी अच्छा होना बहुत ही जरूरी है।
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप के लिए अंतिम तिथि
जैसा कि हमने पहले ही बताया है कि सरकारी निर्देश अनुसार एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप स्कीम के ऑनलाइन आवेदन सीमित समय के लिए ही सक्रिय किए गए है जिसके अंतर्गत कोई भी अभ्यर्थी अधिकतम 31 अक्टूबर 2025 तक की आवेदन कर सकते हैं। 31 अक्टूबर स्कॉलरशिप स्कीम की अंतिम तिथि के रूप में लागू है।
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप का उद्देश्य
देश में पिछले सालों से संचालित एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप स्कीम का उद्देश्य केवल यही है कि आरक्षित श्रेणी के ऐसे अभ्यर्थी जो शिक्षा को उतना महत्व नहीं देते हैं उन सभी के बीच छात्रवृत्ति स्कीम के तहत शिक्षा के प्रति आकर्षण प्रदान करना है।
इसके अलावा यह छात्रवृत्ति स्कीम आरक्षित श्रेणियां के होनहार अभ्यर्थियों के लिए भी बहुत ही कारगर साबित हो रही है क्योंकि अब वे बिना किसी चिताओं के अपनी योग्यता के आधार पर पढ़ाई कर सकते हैं और अच्छा खासा मुकाम भी हासिल कर सकते हैं।
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप के लिए आवश्यक दस्तावेज
ऑनलाइन माध्यम से एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप स्कीम में आवेदन करने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी-
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- हस्ताक्षर इत्यादि।
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप का स्टेटस कैसे चेक करे?
ऑनलाइन फॉर्म स्थिति देखने के लिए विधिवत चरण इस प्रकार से हैं:-
- फॉर्म स्टेटस चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- यहां पर सबसे पहले लॉगिन कर लेना होगा और होम पेज तक पहुंचना होगा।
- होम पेज में फॉर्म स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करें और ऑनलाइन विंडो खोलें।
- अब अभ्यर्थी के लिए मांगी गई अपनी पूरी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरना होगा।
- जानकारी भर जाने के बाद कैप्चा कोड दर्ज करते हुए डायरेक्ट सबमिट कर दें।
- इस प्रकार से ऑनलाइन फॉर्म की स्थिति आपके सामने प्रस्तुत हो जाएगी जहां से आप जान सकते हैं कि आपका फॉर्म स्वीकृत हुआ है या नहीं।
FAQs
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप स्कीम में आवेदन कैसे करें?
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप में आवेदन आधिकारिक पोर्टल पर किया जा सकता है।
आवेदन के बाद एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप कब मिलेगी?
आवेदन के बाद एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप 2 से 3 महीने के अंतर्गत दी जा सकती है।
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप किस प्रकार मिलती है?
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप के लिए डीबीटी के माध्यम से खाते में ट्रांसफर की जाती है।








