प्रत्येक वर्षों की तरह ही 2025-26 के शैक्षिक सत्र में अध्ययन कर रहे आरक्षित श्रेणियां के अभ्यर्थियों के लिए एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप स्कीम में आवेदन करने हेतु आग्रह किया गया है जिसके अंतर्गत भारी संख्या में अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन जमा किए हैं।
सरकारी निर्देश अनुसार एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप स्कीम में आवेदन करने की अंतिम तिथि अब नजदीक ही है। ऐसे अभ्यर्थी जो अभी तक इस स्कॉलरशिप स्कीम में आवेदन नहीं कर पाए हैं उन सभी के लिए जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी कर देनी चाहिए।
इसके अलावा ऐसे अभ्यर्थी जो एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप स्कीम में अपना आवेदन कर चुके हैं उनके लिए अपने आवेदन की स्थिति यानी फॉर्म स्टेटस को भी चेक करना जरूरी होगा ताकि उन्हें पता चल सके कि उनके फार्म स्वीकृत किए गए है या नहीं।
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप स्टेटस
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप के आवेदन की स्थिति को आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से ही चेक किया जा सकता है। बताते चलें कि जिन अभ्यर्थियों के फॉर्म पूर्ण रूप से आधिकारिक पोर्टल पर स्वीकृत किए जाते हैं केवल उन्हीं अभ्यर्थियों के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करवाई जाएगी।
जिन अभ्यर्थियों ने एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप स्कीम में छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए पहली बार आवेदन किए हैं तथा आवेदन की स्थिति चेक करने की विधि पता नहीं है उन सभी के लिए आज हम इस आर्टिकल में संबंधित जानकारी को क्रमवार उपलब्ध करवाने वाले जिसके लिए अंत तक जरूर बने रहे।
SC ST OBC Scholarship 2025 Overview
| मंत्रालय का नाम | सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय |
| लेख का नाम | एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप |
| लेख का प्रकार | पेमेंट स्टेटस |
| शैक्षणिक सत्र | 2025-26 |
| छात्रवृत्ति राशि | ₹48,000 तक |
| पात्रता | उच्चतम अंको के साथ पास होना |
| उद्देश्य | पढ़ाई संबंधी खर्चों में वित्तीय राहत देना |
| आवेदन की अंतिम तिथि | 30 अक्टूबर 2025 |
| आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
| Category | Sarkari Yojana |
| आधिकारिक वेबसाइट | https://scholarships.gov.in/ |
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप के लिए पात्रता मापदंड
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए निम्न पात्रता मापदंड लागू किए जाते हैं:-
- अभ्यर्थी मूल रूप से भारतीय निवासी हो तथा कक्षा नौवीं से स्कूल या फिर कॉलेज में अध्ययन करते हो।
- स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी का सरकारी संस्थानों में अध्ययन करना जरूरी है।
- उसके अभिभावक सामान्य आय प्राप्त करते हो तथा किसी भी सरकारी नौकरी में भी कार्यरत ना हो।
- अभ्यर्थी पढ़ाई में होनहार होना चाहिए तथा उसके पिछली कक्षा में भी अच्छे अंक होने आवश्यक है।
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप स्टेटस देखने के लिए सामग्री
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप स्कीम में आवेदन करने वाले ऐसे अभ्यर्थी जो ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक पोर्टल पर स्कॉलरशिप का फॉर्म स्टेटस चेक करने जा रहे हैं उन सभी के लिए कुछ आवश्यक सामग्री की भी जरूरत पड़ती है जिसके आधार पर ही पूरी स्थिति स्क्रीन पर शो हो पाती है।
अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक सामग्री के तौर पर अपने आवेदन का पंजीकरण क्रमांक और साथ में ही पासवर्ड स्क्रीन पर इंटर करना होगा। इस जानकारी की मदद से बहुत ही आसानी के साथ फार्म की स्थिति देखी जा सकती है और साथ में ही बेनिफिशियरी स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप के फायदे
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप के फायदे निम्न प्रकार से हैं:-
- एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप स्कीम के अंतर्गत अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम 48000 रुपए तक की वित्तीय सहायता मिल पाती है।
- पात्र अभ्यर्थियों के लिए स्कूल से लेकर कॉलेज तक यह छात्रवृत्ति हर साल प्रदान करवाई जाती है।
- छात्रवृत्ति राशि की मदद से अभ्यर्थी अपनी पढ़ाई के सभी प्रकार के खर्चे आसानी से उठा पाते हैं।
- उनके लिए पढ़ाई में किसी भी प्रकार की आर्थिक समस्याएं या पढ़ाई में रुकावट का सामना नहीं करना होता है।
- आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के बीच पढ़ाई के प्रति विशेष प्रोत्साहन भी मिल पाता है।
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप के लिए अंतिम तिथि
अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए बता दें कि सरकारी निर्देशानुसार एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप पर की आवेदन प्रक्रिया को इस शैक्षिक सत्र में जुलाई महीने से शुरू करवा दिया गया था। जुलाई महीने से लेकर निरंतर ही अभ्यर्थियों के द्वारा स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा रहे हैं।
बताते चलें की स्कॉलरशिप के आवेदन हेतु अंतिम तिथि का निर्धारण भी किया गया है जो की 30 अक्टूबर 2025 तक ही सीमित है। 30 अक्टूबर के बाद स्कॉलरशिप स्कीम के लिए आवेदन बंद कर दिए जाएंगे इसके बाद कोई भी अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकेगा।
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप स्टेटस कैसे चेक करें?
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करने के लिए ऑनलाइन चरण निम्न प्रकार से है:-
- सबसे पहले डिजिटल डिवाइस में आधिकारिक पोर्टल को ओपन कर लें।
- यहां से लॉगिन होकर मेनू पर तक पहुंचना होगा।
- मेनू में एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप स्टेटस का ऑप्शन मिलेगा उसे सेलेक्ट करें।
- इस प्रकार से अगली ऑनलाइन विंडो खुलेगी जहां पर अभ्यर्थी की विशेष जानकारी मांगी जाएगी।
- मांगी गई जानकारी को दर्ज करना होगा और कैप्चा कोड भी भरना आवश्यक होगा।
- अंत में सबमिट कर देते हैं तो ऑनलाइन स्क्रीन पर फॉर्म स्टेटस शो हो जाएगा।
FAQs
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप किस प्रकार मिलती है?
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप कोड डीबीटी के माध्यम से अभ्यर्थी के पर्सनल खाते में ट्रांसफर किया जाता है।
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप स्कीम का उद्देश्य क्या है?
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप स्कीम का उद्देश्य अभ्यर्थियों के लिए पढ़ाई में वित्तीय मदद देना और आरक्षित श्रेणियां के लिए प्रोत्साहन प्रदान करना है।
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप का फार्म कैंसिल हो गया है तो क्या करें?
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप का फार्म कैंसिल हो गया है तो पात्रताओं को चेक करते हुए पुनः आवेदन किया जा सकता है।








